India LabelPolitics

Indian polity

Narendra Modi has no biological or adoptive children

India is a sovereign, socialist, secular, democratic, republic and is the largest democracy in the world. It is a federal union of states and union territories. The Indian polity is based on the Constitution of India, which was adopted by the Constituent Assembly on 26 November 1949 and came into effect on 26 January 1950. The Constitution of India establishes the framework of the political system of the country. It lays down the framework defining fundamental political principles, establishes the structure, procedures, powers and duties of the government, and spells out the fundamental rights, directive principles and duties of citizens.

The Constitution of India is the supreme law of the land, and all other laws must conform to its principles and provisions. The Indian polity is based on the Westminster model of parliamentary democracy. The Indian Parliament is a bicameral legislature composed of the Rajya Sabha (Council of States) and the Lok Sabha (House of the People). The Rajya Sabha is the upper house and is composed of representatives of the states, while the Lok Sabha is the lower house and is composed of directly elected representatives of the people. The President of India is the head of state and is elected by an electoral college. The Prime Minister is the head of the government.

State Governments of India:

India has a federal form of government, and hence each state also has its own government. The executive of each state is the governor as president of India, whose role is ceremonial. The real power resides with the chief minister as prime minister (Narendra Modi) and the State Council of Ministers. States may either have a unicameral or bicameral legislature, varying from state to state. The chief minister and other state ministers are also members of the legislature.

Indian Political
The prime minister of India is the head of government of the Republic of India.

High Political Offices in India

Prime Minister of India

Narendra Modi, the prime minister of India is the head of the government of the Republic of India. In practice, ordinarily, and effectively, executive authority is vested in the prime minister and their chosen Council of Ministers, though the president of India is the constitutional, nominal, and ceremonial head of state. The prime minister is often the leader of the party or the coalition with a majority in the lower house of the Parliament of India, the Lok Sabha, which is the main legislative body in the Republic of India. The prime minister and their cabinet are at all times responsible to the Lok Sabha.

The prime minister is appointed by the president of India; however, the prime minister has to enjoy the confidence of the majority of Lok Sabha members, who are directly elected every five years, lest the prime minister shall resign. The prime minister can be a member of the Lok Sabha or of the Rajya Sabha, the upper house of the parliament. The prime minister unilaterally controls the selection and dismissal of members of the Council of Ministers, and the allocation of posts to members within the government. The council, which is collectively responsible to the Lok Sabha as per Article 75(3), assists the president regarding the operations under the latter’s powers; however, by the virtue of Article 74 of the Constitution, such “aid and advice” tendered by the council is binding. The prime minister ranks third in the order of precedence http://www.ieindia.org.

The longest-serving prime minister was Jawaharlal Nehru, also the first prime minister, whose rule lasted 16 years and 286 days. His premiership was followed by Lal Bahadur Shastri’s short tenure and Indira Gandhi’s 11- and 4-year-long tenures, both politicians belonging to the Indian National Congress. After Gandhi’s assassination, her son Rajiv took charge until 1989 when a decade of six unstable governments began. This was followed by the full terms of Atal Bihari Vajpayee, Manmohan Singh, and Narendra Modi. Modi is the 14th and current prime minister of India, serving since 26 May 2014.

नरेन्द्र मोदी

नरेन्द्र भाई दामोदरदास मोदी जन्म: भारांग: भाद्रपद 26, 1872 / ग्रेगोरी कैलेण्डर: सितम्बर 17, 1950) 26 मई 2014 से अब तक लगातार दूसरी बार वे भारत के प्रधानमन्त्री बने हैं तथा वाराणसी से लोकसभा सांसद भी चुने गये हैं। वे भारत के प्रधानमन्त्री पद पर आसीन होने वाले स्वतन्त्र भारत में जन्मे प्रथम व्यक्ति हैं। इससे पहले वे 7 अक्तूबर 2001 से 22 मई 2014 तक गुजरात राज्य के मुख्यमन्त्री रह चुके हैं। मोदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सदस्य हैं।

वडनगर के एक गुजराती परिवार में पैदा हुए, Narendra Modi ने अपने बचपन में चाय बेचने में अपने पिता की मदद की, और बाद में अपना खुद का स्टाल चलाया। आठ वर्ष की आयु में वे आरएसएस से जुड़े, जिसके साथ एक लम्बे समय तक सम्बन्धित रहे। स्नातक होने के बाद उन्होंने अपना घर छोड़ दिया। मोदी ने दो साल तक भारत भर में यात्रा की, और अनेकों धार्मिक केन्द्रों का दौरा किया। 1969 या 1970 वे गुजरात लौटे उसके बाद अहमदाबाद चले गए। 1971 में वह आरएसएस के लिए पूर्णकालिक कार्यकर्ता बन गए। 1975 में देश भर में आपातकाल की स्थिति के समय उन्हें कुछ समय के लिए अज्ञातवास करना पड़ा। 1985 में वे बीजेपी से जुड़े और 2001 तक पार्टी पदानुक्रम के भीतर कई पदों पर कार्य किया, जहाँ से वे धीरे धीरे भाजपा में सचिव के पद पर पहुँचे गए। 

गुजरात भूकम्प २००१, (भुज में भूकम्प) के बाद गुजरात के तत्कालीन मुख्यमन्त्री केशुभाई पटेल के असफल स्वास्थ्य और खराब सार्वजनिक छवि के कारण श्री नरेंद्र मोदी को 2001 में गुजरात के मुख्यमन्त्री पद पर नियुक्त किया गया। श्री नरेंद्र मोदी शीघ्र ही विधायी विधानसभा के लिए चुने गए। 2002 के गुजरात दंगों में उनके प्रशासन को कठोर माना गया है, इस समय उनके संचालन की आलोचना भी हुई। हालाँकि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त विशेष जाँच दल (एसआईटी) को अभियोजन पक्ष की कार्यवाही आरम्भ करने के लिए कोई प्रमाण नहीं मिला। गुजरात के मुख्यमन्त्री के रूप में उनकी नीतियों को आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए श्रेय दिया गया।

वे गुजरात राज्य के 14वें मुख्यमन्त्री रहे। उन्हें उनके अच्छे कामों के कारण गुजरात की जनता ने लगातार 4 बार (2001 से 2014 तक) गुजरात का मुख्यमन्त्री चुना। गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त श्री नरेन्द्र मोदी विकास पुरुष के नाम से जाने जाते हैं और वर्तमान समय में देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से हैं॥ टाइम पत्रिका ने मोदी को पर्सन ऑफ़ द ईयर 2013 के 42 उम्मीदवारों की सूची में शामिल किया है।

अटल बिहारी वाजपेयी की तरह नरेन्द्र मोदी एक राजनेता और कवि हैं। वे गुजराती भाषा के अलावा हिन्दी में भी देशप्रेम से ओतप्रोत कविताएँ लिखते हैं।

उनके नेतृत्व में भारत की प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा और 282 सीटें जीतकर अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की। एक सांसद के रूप में उन्होंने उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक नगरी वाराणसी एवं अपने गृहराज्य गुजरात के वडोदरा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा और दोनों जगह से जीत दर्ज की। उनके राज में भारत का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश एवं बुनियादी सुविधाओं पर खर्च तेजी से बढ़ा। उन्होंने अफसरशाही में कई सुधार किये तथा योजना आयोग को हटाकर नीति आयोग का गठन किया।

इसके बाद वर्ष 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने उनके नेतृत्त्व में दोबारा चुनाव लड़ा और इस बार पहले से भी ज्यादा बड़ी जीत हासिल हुई। पार्टी ने कुल 303 सीटों पर जीत हासिल की। भाजपा के समर्थक दलों यानी राजग को कुल 352 सीटें प्राप्त हुईं। 30 मई 2019 को शपथ ग्रहण कर नरेन्द्र मोदी लगातार दूसरी बार प्रधानमन्त्री बने।

Prime Minister Narendra Modi
Prime Minister Narendra Modi

निजी जीवन

Narendra Modi का जन्म तत्कालीन बॉम्बे राज्य के महेसाना जिला स्थित वडनगर ग्राम में हीराबेन मोदी और दामोदरदास मूलचन्द मोदी के एक मध्यम-वर्गीय परिवार में १७ सितम्बर १९५० को हुआ था। वह पैदा हुए छह बच्चों में तीसरे थे। मोदी का परिवार ‘मोध-घांची-तेली’ समुदाय से था, जिसे भारत सरकार द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के रूप में वर्गीकृत किया जाता है। वह पूर्णत: शाकाहारी हैं। भारत पाकिस्तान के बीच द्वितीय युद्ध के दौरान अपने तरुणकाल में उन्होंने स्वेच्छा से रेलवे स्टेशनों पर सफ़र कर रहे सैनिकों की सेवा की। युवावस्था में वह छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में शामिल हुए | उन्होंने साथ ही साथ भ्रष्टाचार विरोधी नव निर्माण आन्दोलन में हिस्सा लिया। एक पूर्णकालिक आयोजक के रूप में कार्य करने के पश्चात् उन्हें भारतीय जनता पार्टी में संगठन का प्रतिनिधि मनोनीत किया गया। किशोरावस्था में अपने भाई के साथ एक चाय की दुकान चला चुके मोदी ने अपनी स्कूली शिक्षा वड़नगर में पूरी की। उन्होंने आरएसएस के प्रचारक रहते हुए 1980 में गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर परीक्षा दी और विज्ञान स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की।

अपने माता-पिता की कुल छ: सन्तानों में तीसरे पुत्र नरेन्द्र ने बचपन में रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने में अपने पिता का भी हाथ बँटाया। बड़नगर के ही एक स्कूल मास्टर के अनुसार नरेन्द्र हालाँकि एक औसत दर्ज़े का छात्र था, लेकिन वाद-विवाद और नाटक प्रतियोगिताओं में उसकी बेहद रुचि थी। इसके अलावा उसकी रुचि राजनीतिक विषयों पर नयी-नयी परियोजनाएँ प्रारम्भ करने की भी थी।

13 वर्ष की आयु में नरेन्द्र की सगाई जसोदा बेन चमनलाल के साथ कर दी गयी और जब उनका विवाह हुआ, तब वह मात्र 17 वर्ष के थे। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक खबर के अनुसार पति-पत्नी ने कुछ वर्ष साथ रहकर बिताये। परन्तु कुछ समय बाद वे दोनों एक दूसरे के लिये अजनबी हो गये क्योंकि नरेन्द्र मोदी ने उनसे कुछ ऐसी ही इच्छा व्यक्त की थी। जबकि नरेन्द्र मोदी के जीवनी-लेखक ऐसा नहीं मानते। उनका कहना है:

“उन दोनों की शादी जरूर हुई परन्तु वे दोनों एक साथ कभी नहीं रहे। शादी के कुछ बरसों बाद नरेन्द्र मोदी ने घर त्याग दिया और एक प्रकार से उनका वैवाहिक जीवन लगभग समाप्त-सा ही हो गया।”

पिछले चार विधान सभा चुनावों में अपनी वैवाहिक स्थिति पर खामोश रहने के बाद नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अविवाहित रहने की जानकारी देकर उन्होंने कोई पाप नहीं किया। नरेन्द्र मोदी के मुताबिक एक शादीशुदा के मुकाबले अविवाहित व्यक्ति भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ जोरदार तरीके से लड़ सकता है क्योंकि उसे अपनी पत्नी, परिवार व बालबच्चों की कोई चिन्ता नहीं रहती। हालांकि नरेन्द्र मोदी ने शपथ पत्र प्रस्तुत कर जसोदाबेन को अपनी पत्नी स्वीकार किया है।

Modi Ji personal life
Narendra Modi Ji personal life

प्रारम्भिक सक्रियता और राजनीति

एक वयस्क के रूप में Narendra Modi की पहली ज्ञात राजनीतिक गतिविधि 1971 में थी जब वे अटल बिहारी वाजपेयी की अगुवाई में दिल्ली में भारतीय जनसंघ के सत्याग्रह में शामिल हुए, ताकि युद्ध के मैदान में प्रवेश किया जा सके। लेकिन इंदिरा गांधी की अगुवाई में केन्द्र सरकार ने मुक्तिवाहिनी को खुला समर्थन नहीं दिया और मोदी को थोड़े समय के लिए तिहाड़ जेल में डाल दिया गया। नरेन्द्र जब विश्वविद्यालय के छात्र थे तभी से वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा में नियमित जाने लगे थे। इस प्रकार उनका जीवन संघ के एक निष्ठावान प्रचारक के रूप में प्रारम्भ हुआ| उन्होंने शुरुआती जीवन से ही राजनीतिक सक्रियता दिखलायी और भारतीय जनता पार्टी का जनाधार मजबूत करने में प्रमुख भूमिका निभायी। गुजरात में शंकरसिंह वाघेला का जनाधार मजबूत बनाने में नरेन्द्र मोदी की ही रणनीति थी।

अप्रैल 1990 में जब केन्द्र में मिली जुली सरकारों का दौर शुरू हुआ, मोदी की मेहनत रंग लायी, जब गुजरात में 1995 के विधान सभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने अपने बलबूते दो तिहाई बहुमत प्राप्त कर सरकार बना ली। इसी दौरान दो राष्ट्रीय घटनायें और इस देश में घटीं। पहली घटना थी सोमनाथ से लेकर अयोध्या तक की रथयात्रा जिसमें आडवाणी के प्रमुख सारथी की मूमिका में नरेन्द्र का मुख्य सहयोग रहा। इसी प्रकार कन्याकुमारी से लेकर सुदूर उत्तर में स्थित काश्मीर तक की मुरली मनोहर जोशी की दूसरी रथ यात्रा भी नरेन्द्र मोदी की ही देखरेख में आयोजित हुई। इसके बाद शंकरसिंह वाघेला ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया, जिसके परिणामस्वरूप केशुभाई पटेल को गुजरात का मुख्यमन्त्री बना दिया गया और नरेन्द्र मोदी को दिल्ली बुला कर भाजपा में संगठन की दृष्टि से केन्द्रीय मन्त्री का दायित्व सौंपा गया।

1995 में राष्ट्रीय मन्त्री के नाते उन्हें पाँच प्रमुख राज्यों में पार्टी संगठन का काम दिया गया, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया। 1998 में उन्हें पदोन्नत करके राष्ट्रीय महामन्त्री (संगठन) का उत्तरदायित्व दिया गया। इस पद पर वह अक्टूबर 2001 तक काम करते रहे। भारतीय जनता पार्टी ने अक्टूबर 2001 में केशुभाई पटेल को हटाकर गुजरात के मुख्यमन्त्री पद की कमान नरेन्द्र मोदी को सौंप दी।

विवाद एवं आलोचनाएँ

27 फ़रवरी 2002 को अयोध्या से गुजरात वापस लौट कर आ रहे कारसेवकों को गोधरा स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में मुसलमानों की हिंसक भीड़ द्वारा आग लगा कर जिन्दा जला दिया गया। इस हादसे में 59 कारसेवक मारे गये थे। रोंगटे खड़े कर देने वाली इस घटना की प्रतिक्रिया स्वरूप समूचे गुजरात में हिन्दू-मुस्लिम दंगे भड़क उठे। मरने वाले 1180 लोगों में अधिकांश संख्या अल्पसंख्यकों की थी। इसके लिये न्यूयॉर्क टाइम्स ने मोदी प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया। कांग्रेस सहित अनेक विपक्षी दलों ने नरेन्द्र मोदी के इस्तीफे की माँग की।  Narendra Modi ने गुजरात की दसवीं विधानसभा भंग करने की संस्तुति करते हुए राज्यपाल को अपना त्यागपत्र सौंप दिया। परिणामस्वरूप पूरे प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया। राज्य में दोबारा चुनाव हुए जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने मोदी के नेतृत्व में विधान सभा की कुल १८२ सीटों में से १२७ सीटों पर जीत हासिल की।

अप्रैल २००९ में भारत के उच्चतम न्यायालय ने विशेष जाँच दल भेजकर यह जानना चाहा कि कहीं गुजरात के दंगों में Narendra Modi की साजिश तो नहीं। यह विशेष जाँच दल दंगों में मारे गये काँग्रेसी सांसद ऐहसान ज़ाफ़री की विधवा ज़ाकिया ज़ाफ़री की शिकायत पर भेजा गया था। दिसम्बर 2010 में उच्चतम न्यायालय ने एस॰ आई॰ टी॰ की रिपोर्ट पर यह फैसला सुनाया कि इन दंगों में नरेन्द्र मोदी के ख़िलाफ़़ कोई ठोस सबूत नहीं मिला है।

उसके बाद फरवरी 2011 में टाइम्स ऑफ इंडिया ने यह आरोप लगाया कि रिपोर्ट में कुछ तथ्य जानबूझ कर छिपाये गये हैं और सबूतों के अभाव में नरेन्द्र मोदी को अपराध से मुक्त नहीं किया जा सकता। इंडियन एक्सप्रेस ने भी यह लिखा कि रिपोर्ट में मोदी के विरुद्ध साक्ष्य न मिलने की बात भले ही की हो किन्तु अपराध से मुक्त तो नहीं किया। द हिन्दू में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार नरेन्द्र मोदी ने न सिर्फ़ इतनी भयंकर त्रासदी पर पानी फेरा अपितु प्रतिक्रिया स्वरूप उत्पन्न गुजरात के दंगों में मुस्लिम उग्रवादियों के मारे जाने को भी उचित ठहराया। भारतीय जनता पार्टी ने माँग की कि एस॰ आई॰ टी॰ की रिपोर्ट को लीक करके उसे प्रकाशित करवाने के पीछे सत्तारूढ़ काँग्रेस पार्टी का राजनीतिक स्वार्थ है इसकी भी उच्चतम न्यायालय द्वारा जाँच होनी चाहिये।

यह कोई पहली बार नहीं है जब मोदी ने अपने बचाव में ऐसा कहा हो। वे इसके पहले भी ये तर्क देते रहे हैं कि गुजरात में और कब तक गुजरे ज़माने को लिये बैठे रहोगे? यह क्यों नहीं देखते कि पिछले एक दशक में गुजरात ने कितनी तरक्की की? इससे मुस्लिम समुदाय को भी तो फायदा पहुँचा है।

लेकिन जब केन्द्रीय क़ानून मन्त्री सलमान खुर्शीद से इस बावत पूछा गया तो उन्होंने दो टूक जवाब दिया – “पिछले बारह वर्षों में यदि एक बार भी गुजरात के मुख्यमन्त्री के ख़िलाफ़़ एफ॰ आई॰ आर॰ दर्ज़ नहीं हुई तो आप उन्हें कैसे अपराधी ठहरा सकते हैं? उन्हें कौन फाँसी देने जा रहा है?”

बाबरी मस्जिद के लिये पिछले 45 सालों से कानूनी लड़ाई लड़ रहे 92 वर्षीय मोहम्मद हाशिम अंसारी के मुताबिक भाजपा में प्रधानमन्त्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के प्रान्त गुजरात में सभी मुसलमान खुशहाल और समृद्ध हैं। जबकि इसके उलट कांग्रेस हमेशा मुस्लिमों में मोदी का भय पैदा करती रहती है।

सितंबर 2014 की भारत यात्रा के दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने कहा कि नरेंद्र मोदी को 2002 के दंगों के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहिए क्योंकि वह उस समय मात्र एक ‘पीठासीन अधिकारी’ थे जो ‘अनगिनत जाँचों’ में पाक साफ साबित हो चुके हैं।

I have been a firm believer in the federal structure of our country as enshrined in the Constitution.
I have been a firm believer in the federal structure of our country as enshrined in the Constitution.

Narendra Modi की ख्याति आज जगजाहिर है। वह विश्व भर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेताओं में से एक है। Narendra Modi की लोकप्रियता उनका व्यक्तित्व है जो उन्हें और महान बनाता है। शक्तिशाली देश के व्यक्ति भी आज नरेंद्र मोदी से जीवन जीने की शैली सीखना चाहते हैं।

यह लेख Narendra Modi के अनमोल वचनों और सुविचारओं का एक भंडार है। यहां उनके विचारों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को एक नया आयाम दे सकते हैं।

Narendra Modi एक सशक्त पुरुष के रूप में विश्व विख्यात है। आज देश ही नहीं विदेश में भी इनके प्रशंसक बहुतायत मात्रा में है। बड़े-बड़े देश नरेंद्र मोदी से दोस्ती कर अपने देश के रिश्ते मजबूत कर रहे हैं।

आज अमेरिका , फ्रांस , रूस , इजराइल जैसे शक्तिशाली देश के प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र मोदी के साथ मैत्री का व्यवहार रखते हैं।

Narendra Modi ने भारत को विश्व स्तर पर परिचय कराया है। जहां पूर्व में भारत विश्व में अपनी पहचान , अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहा था। आज भारत को संपूर्ण विश्व जानता है। भारतीय जीवन शैली संस्कृति को संपूर्ण विश्व अपने जीवन में अपनाना चाहता है जिसका एक उदाहरण योग है।

Narendra Modi के सुविचार हिंदी में:

1. आत्मशक्ति व्यक्ति को महान बनाती है

जो व्यक्ति आत्म शक्ति से परिपूर्ण है

वह सदैव अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है। ।

2. ना हम झुक कर बात करते हैं

और ना हम गर्दन ऊँची कर

हम वो हैं जो

बात करते है आँखों में आँखे डाल कर । ।

3. एक व्यक्ति सच्चा धर्म

तभी निभा सकता है

जब वह पूर्ण रूप से निष्ठावान हो। ।

4. जनता ने मुझे कुछ करने के लिए यहां भेजा है

हम तो सन्यासी हैं , कुछ पाने की लालसा नहीं

झोला लेकर आए थे झोला लेकर चले जाएंगे। ।

President of India

The Constitution of India lays down that the Head of State and Union Executive is the president of India. They are elected for a five-year term by an electoral college consisting of members of both Houses of Parliament and members of legislative assemblies of the states. The president is eligible for re-elections, however, in India’s independent history, only one president has been re-elected – Rajendra Prasad digitalkatiyarharpal. in.

The president appoints the prime minister of India from the party or coalition which commands maximum support of the Lok Sabha, on whose recommendation he/she nominates the other members of the Union Council of Ministers. The president also appoints judges of the Supreme Court and High Courts. It is on the president’s recommendation that the Houses of Parliament meet, and only the president has the power to dissolve the Lok Sabha. Furthermore, no bill passed by Parliament can become law without the president’s assent.

However, the role of the president of India is largely ceremonial. All the powers of the president mentioned above are exercised on the recommendation of the Union Council of Ministers, and the president does not have much discretion in any of these matters. The president also does not have discretion in the exercise of his executive powers, as the real executive authority lies in the Cabinet. The current president is Ram Nath Kovind digitalkatiyarharpal. in.

Vice President of India

The office of the vice-president of India is constitutionally the second most senior office in the country, after the president. The vice-president is also elected by an electoral college, consisting of members of both houses of Parliament.

Like the president, the role of the vice president is also ceremonial, with no real authority vested in him/her. The vice-president fills in a vacancy in the office of the president (till the election of a new president). The only regular function is that the vice-president functions as the ex officio Chairman of the Rajya Sabha. No other duties/powers are vested in the office. The current vice-president is Venkaiah Naidu digitalkatiyarharpal. in.

List of political parties in India

India has a multi-party system. The Election Commission of India (ECI) accords recognition to the national level and state level political parties based on objective criteria. A recognized political party enjoys privileges like a reserved party symbol, free broadcast time on state-run television and radio, consultation in the setting of election dates, and giving input in setting electoral rules and regulations. Other political parties that wish to contest local and state national elections are required to be registered by the Election Commission of India. Registered Parties are upgraded as recognized National Party or State Party by the ECI if they meet the relevant criteria after a Lok Sabha or State legislative assembly election. The Recognised Party status is reviewed periodically by the ECI. Some parties’ relative websites & link: https://www.hindinotes.org, https://en.wikipedia.org/wiki/List_of_political_parties_in_India.

National Parties:

Sl.No.Party’s NameFounded Leader
1.All India (Trinamool) Grassroots Congress [AITC]1 January 1998Mamata Banerjee (Chairperson)
2.Bahujan Samaj (Majority Community) Party [BSP]14 April 1984Mayawati (President)
3.Bharatiya Janata (Indian People’s) Party [BJP]
6 April 1980Jagat Prakash Nadda (President)
4.Communist Party of India [CPI]28 December 1925D. Raja (General Secretary)
5.Communist Party of India (Marxist) [CPIM]7 November 1964Sitaram Yechury (General Secretary)
6.Indian National Congress [INC]28 December 1985Sonia Gandhi (President)
7.Nationalist Congress Party [NCP]10 June 1999Sharad Pawar (President)
8.National People’s Party [NPP]6 January 2013Conrad Sangma (President)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *