Blog

“Blogger” redirects here. For the Google service, see Blogger (service). For other uses, see Blog

A blog is a regularly updated website or web page that features content in the form of written posts, images, videos, or audio. It is often run by an individual or a small group of people with a passion for a particular topic or niche, and it serves as a platform for sharing their thoughts, opinions, ideas, and experiences with the world.

Blogs can be personal or professional in nature, and they cover a wide range of topics, such as travel, food, lifestyle, fashion, health, technology, business, politics, and more. They are a great way for individuals and businesses to connect with their audiences and build a community around their brand or interests.

Blogs are typically organized in reverse-chronological order, with the most recent post appearing first. They often allow readers to leave comments and engage in discussions with the blogger and other readers. Many blogs also feature social media sharing buttons, which allow readers to easily share the content on their own social media profiles.

Starting a blog is relatively easy and inexpensive, and there are many blogging platforms available, such as WordPress, Blogger, Medium, and more. Bloggers can earn money through various methods, such as sponsored posts, affiliate marketing, advertising, and selling products or services related to their niche.

What is blog

Blog
Don’t Change Your Goal Change Your Strategy.

In today’s digital world, blogs have become an important part of the internet. A blog is a type of website or online journal that allows people to share their thoughts, ideas, and stories with the world. Blogging has become popular in the last decade, as it gives people a platform to express themselves, connect with others, and share their thoughts and experiences.

Blogs are typically written in a conversational tone, and can cover a wide range of topics. Many people use their blog to discuss current events, share their opinions on popular topics, or simply discuss their daily lives. Blogs can also be used to promote products, services, or businesses, as well as provide helpful advice and tips.

Blogs are easy to create, and can be done for free using a platform like WordPress or Blogger. Once your blog is setup, you can start writing posts, adding images, and other content to help make your blog more attractive and engaging. Additionally, you can customize your blog with themes, plugins, and other features to make it unique and stand out from other blogs.

While blogging can be a fun and rewarding experience, it is important to remember that blogging also involves some hard work. To make your blog successful, you will

A blog is a discussion or informational website published on the World Wide Web consisting of discrete, often informal diary-style text entries (posts). Posts are typically displayed in reverse chronological order, so that the most recent post appears first, at the top of the web page. Until 2009, blogs were usually the work of a single individual occasionally of a small group, and often covered a single subject or topic. In the 2010s, “multi-author blogs” (MABs) emerged, featuring the writing of multiple authors and sometimes professionally edited. MABs from newspapers, other media outlets, universities, think tanks, advocacy groups, and similar institutions account for an increasing quantity of blog traffic. The rise of Twitter and other “microblogging” systems helps integrate MABs and single-author blogs into the news media. Blog can also be used as a verb, meaning to maintain or add content to a blog.

Blogs and blogging are now loosely used for content creation and sharing on social media, especially when the content is long-form and one creates and shares content on regular basis. So, one could be maintaining a blog on Facebook or blogging on Instagram.

On February 16, 2011, there were over 156 million public blogs in existence. On February 20, 2014, there were around 172 million Tumblr and 75.8 million WordPress blogs in existence worldwide. According to critics and other bloggers, Blogger is the most popular blogging service used today. However, Blogger does not offer public statistics. Technorati lists 1.3 million blogs as of February 22, 2014.

History of Blogs

Blogging
Blogging is a conversation, not a code.

The term “weblog” was coined by Jorn Barger on December 17, 1997. The short form, “blog”, was coined by Peter Merholz, who jokingly broke the word weblog into the phrase we blog in the sidebar of his blog Peterme.com in April or May 1999. Shortly thereafter, Evan Williams at Pyra Labs used “blogs” as both a noun and verb (“to blog”, meaning “to edit one’s weblog or to post to one’s weblog”) and devised the term “blogger” in connection with Pyra Labs’ Blogger product, leading to the popularization of the terms.

Types of Blogs

Blogger
Don’t be afraid to give up the good to go for the great.

There are many different types of blogs, differing not only in the type of content but also in the way that content is delivered or written.

1. Personal blogs

A personal blog is an ongoing online diary or commentary written by an individual, rather than a corporation or organization. While the vast majority of personal blogs attract very few readers, other than the blogger’s immediate family and friends, a small number of personal blogs have become popular, to the point that they have attracted lucrative advertising sponsorship. A tiny number of personal bloggers have become famous, both in the online community and in the real world.

2. Collaborative blogs or group blogs

A type of weblog in which posts are written and published by more than one author. The majority of high-profile collaborative blogs are organized according to a single uniting theme, such as politics, technology, or advocacy.

3. Microblogging blogs

Microblogging is the practice of posting small pieces of digital content—which could be text, pictures, links, short videos, or other media—on the Internet. Microblogging offers a portable communication mode that feels organic and spontaneous to many users. It has captured the public imagination, in part because the short posts are easy to read on the go or when waiting.

4. Corporate and organizational blogs

A blog can be private, as in most cases, or it can be for business or not-for-profit organization, or government purposes. Blogs used internally, and only available to employees via an Intranet are called corporate blogs. Companies use internal corporate blogs to enhance the communication, culture, and employee engagement in a corporation. Internal corporate blogs can be used to communicate news about company policies or procedures, build employee esprit de corps, and improve morale.

5. Aggregated blogs

Individuals or organizations may aggregate selected feeds on a specific topic, product, or service and provide a combined view for its readers. This allows readers to concentrate on reading instead of searching for quality on-topic content and managing subscriptions.

6. By genre blogs

Some blogs focus on a particular subject, such as political blogs, journalism blogs, health blogs, travel blogs (also known as travelogs), gardening blogs, house blogs, Book Blogs, fashion blogs, beauty blogs, lifestyle blogs, party blogs, wedding blogs, photography blogs, project blogs, psychology blogs, sociology blogs, education blogs, niche blogs, classical music blogs, quizzing blogs, legal blogs, dream logs. How-to/Tutorial blogs are becoming increasingly popular. Two common types of genre blogs are art blogs and music blogs. A blog featuring discussions, especially about home and family is not uncommonly called a mom blog. While not a legitimate type of blog, one used for the sole purpose of spamming is known as a splog.

7. By media type blogs

A blog comprising videos is called a vlog, one comprising links is called a linklog, a site containing a portfolio of sketches is called a sketchblog one comprising photos is called a photoblog. Blogs with shorter posts and mixed media types are called tumblelogs. Blogs that are written on typewriters and then scanned are called typecast or typecast blogs. A rare type of blog hosted on the Gopher Protocol is known as a phlog.

8. By device

A blog can also be defined by which type of device is used to compose it. A blog written by a mobile device like a mobile phone or PDA could be called a moblog. One early blog was Wearable Wireless Webcam, an online shared diary of a person’s personal life combining text, video, and pictures transmitted live from a wearable computer and EyeTap device to a website. This practice of semi-automated blogging with live video together with text was referred to as sousveillance. Such journals have been used as evidence in legal matters.

9. Reverse Blogs

A reverse blogs is composed of its users rather than a single blogger. This system has the characteristics of blogs and the writing of several authors. These can be written by several contributing authors on a topic or opened up for anyone to write. There is typically some limit to the number of entries to keep it from operating like a web forum.

Blog
Top 20 Most Popular Types of Blogs in 2023

Best types of blogs to create:

  1. Food blogs
  2. Travel blogs
  3. Health and fitness blogs
  4. Lifestyle blogs
  5. Fashion and beauty blogs
  6. Photography blogs
  7. Personal blogs
  8. DIY craft blogs
  9. Parenting blogs
  10. Music blogs
  11. Business blogs
  12. Art and design blogs
  13. Book and writing blogs
  14. Personal finance blogs
  15. Interior design blogs
  16. Sports blogs
  17. News blogs
  18. Movie blogs
  19. Religion blogs
  20. Political blogs

How To Start Blogs

Blogger
Give them quality. That’s the best kind of advertising.

The step-by-step guide on this page will show you how to create a blog in some minutes with just the most basic computer skills.

After completing this guide you will have a beautiful blog that is ready to share with the world.

This guide is made especially for beginners. I will walk you through each and every step, using plenty of pictures and videos to make it all perfectly clear.

Learn how to create a blog in about some minutes following these steps:

  1. Pick the blog’s name. Choose a descriptive name for your blogs.
  2. Get your blogs online. Register your blogs and get hosting.
  3. Customize your blogs. Choose a free blog design template and tweak it.
  4. Write & publish your first post. Share your thoughts with the world. The fun part!
  5. Promote your blogs. Get more people to read your blog with the proper marketing.
  6. Make money blogging. Choose from several options to monetize your blogs.

How to Write a Good Blog Post for Modern Bloggers

Blogs
For a successful blogger, you have to be consistent and disciplined.

The hardest part of writing a good blogs post
For creative work you want to do consistently, like blogs posts or podcast episodes, it’s a lifesaver to have a familiar, repeatable process you use every time.
Here are the steps I follow to create a great blogs post.
We can use this simple process to learn how to write a good blog post — as many blog posts as you need, actually, without tears or frustration.
Instead of thinking like a magician pulling a rabbit out of a hat, think like a gardener. Some steps to writing the best blog post for your topic some steps to writing the best blogs post for your topic.

  1. Generate smart topic ideas
  2. Prepare for quality writing time
  3. Outline your content
  4. Draft a good blog post to start.

बुरे बक्त में बहुत काम आएँगी ये १० वातें

Blogging
अपनी समस्याओ की कम्पलेंन वही करता है, जिस खुद की मुश्किलों को सुलझाने की ताकत नही होता है।

संघर्षों में निराश ना हो, हार ना माने, क्या पता आपके जीवन का सबसे अच्छा मौका आपकी राह देख रहा हो l

संघर्षों में अपनी किस्मत न कोसे, धैर्य, धीरज, सब्र को अपने जीवन का मूल मन्त्र बना लीजिए l

जिन गलतियों की बजह से बुरा वक्त आया है उन्हें सुधारें, और एक नई शुरूआत करके आगे बढ़े।

जो किसी चीज की कदर नहीं करते, संघर्ष उन्हें हर छोटी-बड़ी चीज-रिश्तों की कदर करना सिखाता है।

बुरे वक्त में ही आपको सही और गलत की पहचान हो पाती है।

ये संघर्ष असल में आपके अन्दर छिपी प्रतिभा को बाहर निकालने आते हैं।

संघर्षों में सबसे पहले करीबी साथ छोड़ते जाते हैं , जो बुरे वक्त में साथ हैं, वही आपके अच्छे दोस्त एवं सगे-सम्बंधी हैं।

वक्त चाहे अच्छा हो या वुरा, कभी अपने अच्छे विचारों को न छोड़े, इसी से आपकी पहचान होगी।

बुरा वक्त आपकी परिक्षा लेगा, इस दौरान भटके नहीं, भविष्य के लिए खुद को तैयार करें।

हमेशा ध्यान रखें कि जीवन में अच्छा समय लाने के लिए बुरे वक्त से लड़ना ही पड़ेगा।

भारतीय स्त्रियों का सच्चा सुकून क्या है ??

Blog
भारतीय स्त्रियों का सच्चा सुकून क्या है ??

जब पति आकर कानों में कह ……….. आज तुम बहुत अच्छी लग रही हो – वह सुकून है।

जब वेटा भर पेट खाना खा लें ………… – वह सुकून है।

जब वेटी कहे आज तुम खाना मैं वनाती हूँ – वह सुकून है।

जब सासुर कहे, आज खाना खाकर मजा आ गया – वह सुकून है।

जब सास कहे. बस बहुत हो गया काम, अब थोड़ाआराम कर लो……….. वह सुकून है।

परायी स्त्रियों के मोह में फसने से क्या होता है ?
Blogging
पराई स्त्री के मोह मे रावण जैसा नाश होता है, महाभारत रूपी विनाश होता है।

जो परायी स्त्रियों के मोह में फंसे रहते हैं, उनका क्या होता है? हम यहाँ यह समझकर उत्तर दे रहे हैं, कि जब एक शादी शुदा मर्द परायी स्त्रियों के मोह में फंस जाते हैं,तो उनका क्या नतीजा हो सकता है? उनके लाइफ का बैंड बजना तो निश्चित है, वह भी कई तरीकों से।

  1. घर में पता चलने पर पत्नी का विश्वास खोना। पत्नी से दिन-रात झगड़ा होना। घर की शांति भंग होना।
  2. बच्चे हैं, तो उनकी सवालिया निगाहों का निशाना बनना।
  3. घर में इस विषय पर पूछे जाने पर अपने आपको बचाने के लिए झूठ पर झूठ बोलना।
  4. अपने माता- पिता की नजरों का कोपभाजन बनना।
  5. ऑफिस में बात का पता चल जाने पर सबकी चुभती निगाहों का सामना करना।
  6. ऑफिस के कामों को सही ढंग से न कर पाना। नतीजा उन्नति के अवसर खोना और अवसाद में घिर जाना।
  7. जब किसी की लाइफ पटरी से उतर जाती है तो वो दूसरे कामों से ज़्यादा उसी काम में फंसे रहते हैं,नतीजा अन्य महत्वपूर्ण कामों का नुकसान करना।
  8. पैसों का खर्च बढ़ जाना। एक साथ घर वाली और बाहर वाली दोनों के खर्च संभालना, जो आज के मँहगाई में आसान नहीं है।
  9. परायी स्त्रियों के मोह में पड़ने पर कहीं भी जाएंँगे तो सबकी नजरों से बचकर रहना।
  10. अपनी इज्जत का अपने हाथों से फलूदा बनाना।
  11. लोगों के लिए मुफ्त का तमाशा बनना।
  12. अपनी और अपने परिवार वालों को असमंजस की स्थिति में लाकर खड़ा करना।
  13. बच्चों के भविष्य पर प्रश्न चिह्न लगना, क्योंकि अगर उनसे कोई इस बारे में पूछ बैठा तो उन्हें जबाब देते नहीं बनेगा। वे भी कुंठा में चले जाएँगे। उनका जीवन भी प्रभावित होगा।
  14. समाज में सम्मानित स्थान खो देना, क्योंकि परायी स्त्रियों से सम्बन्ध रखने वालों को समाज भी इज्जत नहीं देता है।
  15. परायी स्त्री को अपनाना आसान नहीं होगा, तो अपनी पत्नी से तलाक की नौबत तक पहुँचना।
  16. अपना सुख,चैन ,शांति में अपने हाथों से आग लगाना। जिसके लिए किसी माचिस की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस परायी स्त्री के मोहजाल में पड़ना ही काफी है।
  17. गलत आदतों का शिकार बनना।
  18. परायी स्त्री के घर वालों के लिए भी मुश्किल खड़ी करना।
  19. जीवन का दिशाहीन होना।
  20. जीवन में निश्चिंतता का अभाव होना।

अभी तो मुझे इतना ही याद आ रहा है कि परायी स्त्रियों के मोह में पड़ने पर उपर्युक्त परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकताहै।

उनके लाइफ का बैंड बजना तो तय है,बाकि जैसी जिनकी इच्छा !!

यह मेरी सोच है,आप इससे सहमत या असहमत हो सकते हैं। उत्तर के अनुरोध के लिए धन्यवाद:))

कामयाबी के सात अनमोल वाक्य-
Blog
सफलता का एकमात्र उपाय कड़ी मेहनत करना ही है।
  1. सफलता के लिए क्या जरुरी :

सफलता पाने के लिये अच्छी प्लानिंग करने की जरुरत होती है और उसे जमीनी स्तर पर लागू भी करना होगा, अगर आप ऐसा करते हैं तो जिंदगी में जरुर कामयाब होंगे l

  • मैं आज बहुत खुश हूँ :

पहेली वात तो ये है कि आपको हर परिस्थिति में खुश रहना सीखना चाहिय और आगे बढने के बारे में सोचना चाहिय क्योंकि अगर आप दुखी और निराश रहेंगे तो आगे नहीं पाएंगे l

  • मैं खुद को बहुत प्यार करता हूँ :

दूसरी वात ये है कि आप खुद से प्यार करना सीखिए और ये मानिए कि आप में वो सब करने की ताकत जो बाकि सफल शख्स करते हैं l

  • मैं योजना के अनुसार काम कर रहा हूँ काम :

माना जाता है कि हर सफल व्यक्ति कोई भी काम योजना बनाकर करता है, इसके आलावा कामयाव इन्सान सिर्फ योजना नहीं बनाता है, सही तरीके से जमीनी स्तर पर लागू भी करता है l

  • अपने लक्ष को जरुर करूँगा हासिल:

अगर आप जिन्दगी में सफल बनना चाहते हैं तो आपको इस बात पर विश्वास जरुर होना चाहिय कि आप एक दिन सफल जरुर होंगे l

  • सफलता का पूरा क्रेडिट खुद लेने से बचे:

अच्छा लीडर बही होता है जो कामयाबी का पूरा क्रेडिट सिर्फ खुद नहीं लेता बल्कि अपनी पूरी टीम को देता हैं, ऐसा करने से आपको लोगों का फरपूर समर्थन मिलेगा l

  • अनुशासन योजना के अनुसार काम कर रहा हूँ काम :

माना जाता है कि हर सफल व्यक्ति कोई भी काम योजना बनाकर करता है, इसके आलावा कामयाव इन्सान सिर्फ योजना नहीं बनाता है, सही तरीके से जमीनी स्तर पर लागू भी करता है l

सच्चे और अच्छे व्यक्ति की पहेचान कैसे करें?
Blogging
सच्चे और अच्छे व्यक्ति की पहेचान कैसे करें?

कुछ लक्षण बतायेंगे कि आप हैं एक अच्छे इंसान
1-किसी से वादे न करना
2-किसी से झूठ बोलना
3-किसी की बेइमानी नहीं करता
4-पीठ पीछे किसी की बुराई न करना
5-छुपाता भी नहीं
6-फ्लर्ट करना नहीं आता
7-लोगों का विश्वांस होता है
8-समय का सही प्रबंधन

Blog
कुछ आदतें जो दिखाती हैं कि आप डरपोक हैं?

कुछ आदतें जो दिखाती हैं कि आप डरपोक हैं?

  1. सच न बोलना – अगर आपके अन्दर सच वोलने की सकती नहीं है तो आप डरपोक हो सकते हैं l
  2. माफी न मांगना – अगर आपको अपनी गलती महसूस होने के बाद भी माफी मांगनी नहीं आती है, तो आप डरपोक हैं l यह कमजोरी लोगों की सबसे बड़ी निशानी है l
  3. सच से भागना – अगर आप सच से भाग रहे हैं तो आप अन्दर से काभी डरपोक होते हैं l
  4. खुद को विक्टिम मानना – अगर आपको लगता है की सभी लोग आपके दुश्मन हैं और आपके साथ हमेशा गलत होता है, तो आप अन्दर से काफी ज्यादा कमजोर हैं l
  5. मजबूत लोगों के सामने न बोलना – अगर आपको मजबूत लोगों के सामने बोलने में परेशानी होती है, तो आपके अंदर काभी डर भरा हुआ है l
  6. चुनौतियों से डरना – यदि आप चुनौतियों डीके सामना करने से दूर भागतें हैं, तो आप डरें हुये हैं l
  7. गलती दूसरों पर डालना – अगर आपको अपनी गलती दूसरों पर थोपने की आदत है, तो आप डरपोक हैं l
Blogging
इमरजेंसी नंबर
Blogging
कोई भी अस्पताल मरीज को वापस नहीं करेगा,

कोई भी अस्पताल मरीज को वापस नहीं करेगा,

अगर सरकारी अस्पताल में बेड नहीं है तो निजी अस्पताल में मरीज को भेजा जाएगा और पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी l आपके  शहर के जिम्मेदार फोन न उठाएँ तो सीधे इन नंबरों पर कॉल करके मदद मांगे क्योंकि अब किसी को तो जवाब देना ही होगा : Yogi Adityanath : 0522- 2236181, 2289010, 2236167, 2235435, 2235735, 2236838, Keshav Prasad Maurya : 0522-2238217, Brijesh Pathak:  0522-2238088, 2213272, उत्तर प्रदेश  हाई कोर्ट के  आदेशानुसार सभी जिलाधिकारी व्हाट्सआप पर ऑन लाइन कर दिए गए हैं ।सीधे डीएम के व्हाट्सएप पर शिकायत कर सकते हैं .उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारियों के संपर्क…* District Magistrate Uttar Pradesh CUG, No’s Sl.No District CUG No.

  1. DM Agra 9454417509
  2. DM Aligarh 9454415313
  3. DM Allahabad 9454417517
  4. DM Ambedkar Nagar 9454417539
  5. DM Amroha 9454417571
  6. DM Auraiya 9454417550
  7. DM Azamgarh 9454417521
  8. DM Badaun 9415908422
  9. DM Baghpat 9454417562
  10. DM Bahraich 9454417535
  11. DM Ballia 9454417522
  12. DM Balrampur 9454417536
  13. DM Banda 9454417531
  14. DM Barabanki 9454417540
  15. DM Bareilly 9454417524
  16. DM Basti 9454417528
  17. DM Bijnor 9454417570
  18. DM Budaun 9454417525
  19. DM Bulandshahar 9454417563
  20. DM Chandauli 9454417576
  21. DM Chitrakoot 9454417532
  22. DM CSJM Nagar 9454418891
  23. DM Deoria 9454417543
  24. DM Etah 9454417514
  25. DM Etawah 9454417551
  26. DM Faizabad 9454417541
  27. DM Farrukhabad 9454417552
  28. DM Fatehpur 9454417518
  29. DM Firozabad 9454417510
  30. DM Gautambudh Nagar 9454417564
  31. DM Ghaziabad 9454417565
  32. DM Ghazipur 9454417577
  33. DM Gonda 9454417537
  34. DM Gorakhpur 9454417544
  35. DM Hamirpur 9454417533
  36. DM Hapur 8449053158
  37. DM Hardoi 9454417556
  38. DM Hathras 9454417515
  39. DM J.P.Nagar 5922262999
  40. DM Jalaun 9454417548
  41. DM Jaunpur 9454417578
  42. DM Jhansi 9454417547
  43. DM Kannauj 9454417555
  44. DM Kanpur Nagar 9454417554
  45. DM Kashiram Nagar 9454417516
  46. DM Kaushambhi 9454417519
  47. DM Kheri 9454417558
  48. DM Kushinagar 9454417545
  49. DM Lalitpur 9454417549
  50. DM Lucknow 9454417557
  51. DM Maharaj Ganj 9454417546
  52. DM Mahoba 9454417534
  53. DM Mainpuri 9454417511
  54. DM Mathura 9454417512
  55. DM Mau 9454417523
  56. DM Meerut 9454417566
  57. DM Mirzapur 9454417567
  58. DM Moradabad9897897040
  59. DM MRT 1212664133
  60. DM Muzaffar Nagar 9454417574
  61. DM Mzn 9454415445
  62. DM PA Mujeeb 9415908159
  63. DM Pilibhit 9454417526
  64. DM Pratapgarh 9454417520
  65. DM Raebareili 9454417559
  66. DM Ramabai Nagar 9454417553
  67. DM Rampur 9454417573
  68. DM Saharanpur 9454417575
  69. DM Sambhal 9454416890
  70. DM Sant Kabir Nagar 9454417529
  71. DM Sant Ravidaas Nagar 9454417568
  72. DM Shahjhanpur 9454417527
  73. DM Shamli 9454416996
  74. DM Shrawasti 9454417538
  75. DM Siddhathnagar 9454417530
  76. DM Sitapur 9454417560
  77. DM Sonbhadra 9454417569
  78. DM Sultanpur 9454417542
  79. DM Unnao 9454417561
  80. DM Varansi 9454417579 सीधे जिलाधिकारी से संपर्क करें, जानकारी अपने सगे संबंधियों के पास भी  भेजें.
Boggin
महंगे उपहार से ज्यादा महत्वपूर्ण है, जिन्हें उपहार दे रहे हैं उनका सम्मान हो।

आप एक दूसरे से कोई बात नहीं छुपाते, अपने सिक्रेटस शेयर करते हैं l

आप दोनों कि केमिस्ट्री बहुत अच्छी है और आप एक-दूसरे के सामने आसानी से खुल सकते हैं

आपको जब लगे आप उनके साथ रहकर एक अच्छा ब्यक्ति बन रहे हैं l

आपको ऐसा लगना कि आप अपने पार्टनर को बहुत पहले से जानते हैं l

किसी कम के लिए बाहर गए हो और आपको घर जाने का मन हो और सबसे पहले आपको पार्टनर कि याद आये l

जब भी आप भविष्य योजना बनाती है तो वह हमेशा उनमें शामिल होता है l

प्यार में समझ होना जरूरी है, जब आपके पार्टनर को कोई चीज बुरा लगे और आपको तुरंत पता चल जाये l

संकेत जिनसे पता चलता है कि ईश्वर आपके साथ है 
Blogging
संकेत जिनसे पता चलता है कि ईश्वर आपके साथ है

मधुर स्वभाव और विनम्र लोगों का साथ भी ईश्वर कभी नहीं छोड़ते हैं। अगर सपने में लगातार मंदिर या फिर भगवान की छवि दिखाई दे तो माना जाता है कि आप पर भगवान की कृपा बनी हुई है। अगर किसी महत्वपूर्ण कार्य में गलत निर्णय लेने से पहले मन में कुछ संशय आ जाए और आपको निर्णय लेने से रोक ले तो समझो ईश्वर आपके साथ हैं।

  1.  आप जो भी करोगे उसमें आपको बिफलता ही प्राप्त होगी आप सफल नहीं हो पाएंगे, जी हाँ मित्रों यह बात सुनकर आपको थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा, लेकिन यह सत्य है कि आप हर चीज में बहुत मेहनत करेंगे अच्छाई के रास्तेपर चलेंगे लेकिन आपको सफलता नहीं मिलेगी, आपके मन में निराशा आ जाएगी, यह बार-बार आपके साथ होता रहेगा और तब तक होगा जब तक आपकी आखें नहीं खुल जाती, और अपने जीवन के सही उद्देश को समझ नहीं जाते l
  2. आपके जीवन में दुःख चरम-सीमा पर होगा, आपको ऐसा लगने लगेगा कि इससे ज्यादा और क्या बुरा हो सकता है हमारे जीवन में, आप दुःख कि चरम-सीमा को महसूस कर पाएंगे, आपको इसका कोई समाधान ही नहीं मिलेगा, एक के बाद एक संकट आपके जीवन में आते ही रहेंगे, मित्रों आपने महान संकट का जीवन तो देखा ही होगा, उनके जीवन में क्या-क्या संकट घटित होता है और जब आपके जीवन में बड़े-बड़े दुःख आने लगेगें तब आप मोह माया से बहार आ जेयेगें और आप सांसारिक बन्धनों से मुक्त हो जायेगें, आपका मन भौतिक सुखों से आगे बढकर इश्वर को जानने के लिये प्रयास करने लगेगा, इन्सान इस समय निराश हो जाता है दुखी हो जाता है लेकिन इन्ही दुखों के कारण इश्वर के प्रति प्रेम भी बढने लगता है और आप समज जाओगे कि यह संसार एक दुखहरण है और इश्वर को प्राप्त करने में ही सरे सुख हैं l मित्रों इश्वर हमें सबसे पहेले हारना सिखाता है क्योंकि जब तक आप हार को नहीं समझेंगे तब तक आप जीत को कभी समझ नहीं पाएंगे l
  3. आपका अपने ऊपर विश्वास बिल्कुल खत्म हो जायेगा, जब इश्वर आपके साथ होंगे तक आपको बिल्कुल अकेला महसूस होगा, ऐसी स्थिति में आप समझ नहीं पायेगें कि आगे क्या करना है, मुस्किल घडियों में आपका खुद से विश्वास ख़त्म हो जायेगा, आपको लगेगा कि आप एक ऐसी स्थिति में हो जहाँ आपकी कोई मदद नहीं करेंगे, आप किसी भी व्यक्ति को अपने परेशानी बता भी देंगे तो बो आपकी परिशानी को बहुत छोटी परेशानी कहेगें, और आपकी बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देंगे l
  4. आपकी सभी उमीदें ख़त्म हो जायेंगी और ऐसा होने पर एक चेतना की जागृति होगी तब आपको इस्वरीये शक्ति एहसास होना सुरू होगा आपके अन्दर एक नई खोज की सुरूआत होगी जिससे आप अपनी कमियों को जान पायेगें आपने जीवन में जो भी खो दिया हो या जिसमे भी न उम्मीद मिली है उसका करण खोज पायेंगे, यह आपके जीवन का एक ऐसा झड होगा जब आपको सुयंम ज्ञान प्राप्त होना सुरू हो जायेगा, और आप यह भी जान पाएंगे कि सफलता प्राप्त करने के लिए क्या करना पड़ेगा आप स्यंम से सबाल करने लगेगें और यह सबाल आपने आपसे जुडी हुई मदद करेगा, और इसीसे आपके जीवन में नया बदलाब आएगा l
  5. आपके चरित्र में बदलाब होगा जब आप खुदसे जुड़ने लगेगें तो खुदकी कमियों को समझने लगेंगें, तो इससे आप बदलना प्रारम्भ कर देंगे, आप पहेले से ज्यादा शांत और स्थिर हो जायेंगे, चीजो को गहराई से समझने लगेगें, इश्वर की खोज करने से सबसे पहले हमारे अन्दर परिवर्तन आना सुरू हो जाता है ताकि हम उनकी भाषा को समज सकें l
  6. आप किसी भी चीज में हार-जीत का अनुभब नहीं करेंगे, मित्रों यह वो बख्त होगा जब आप बदल चुके होंगे, आपके जीवन में किसी भी प्रकार की हार-जीत का अनुभव नहीं होगा, आपका दुनिया देखने का नजरिया एकदम बदल ही जायेगा, आप इन सब से ऊपर उठ जायेंगे, आपको यह समस्त संसार एक नाटक जैसा लगेगा, आपका अन्त्रमय बिल्कुल स्थिर हो जायेगा, आपको किसी भी बस्तु के प्रति ना ही द्रोड़ होगा और ना ही उसके खो जाने पर दुःख होगा, आप दुःख या सुख किसी भी स्थिति में विचलित नहीं होंगे, इस समय में आपको इश्वर के प्रति आस्था और बड जाएगीअ l
  7. आपको परीक्षा देना होगा जब आपको यह महसूस होने लगेगा कि आप इश्वर के बहुत निकट पहुँच चुके हो उसी समय आपके जीवन में सबसे बड़ा झटका लगेगा, मित्रों यह इश्वर की सबसे कड़ी परीक्षा होती है यह आपके विश्वास, आपकी बुद्धि, आपकी आस्था हर चीज कि परीक्षा होगी, आपने अभी तक अपनी यात्रा और साधना के द्वारा जोभी ज्ञान प्राप्त किये हैं उसकी भी परीक्षा होगी l इस समय में आपको वो सारी चीजें जो जीवन में मिलना बहुत ही मुस्किल है वो सब आपको आसानी से मिल जाएगी, ऐसे में आपकी परीक्षा होती है कि आपको इन सब चीजों से अभी भी कितना लगाब है यदि आप इस मोह माया में उलझ जाते हैं तो इश्वर की इस परीक्षा में आप असभल हो जायेंगें l
  8. ईश्वर के प्रति गंभीर आस्था इस स्थिति में पहुचने पर आपके मन में बिल्कुल भी संसय नहीं रहेगा कि इश्वर आपके साथ या नहीं आपको हरपल इश्वर का और उनके आपके साथ होने का एहसास होगा l इस समय पर आप स्यम् इश्वर से मिल पायेगें, उनसे बात कर पाएंगे l इस अनुभूति को पाकर आपको ऐसी शांति और आनंद मिलेगा जिसे बातों के द्वारा समझाया नहीं जा सकता l 
Blogging
दिल्ली में बना भारत मंडपम अंदर से कैसा है, जिसे देख आंखें खुली ...

 

भारत मंडपम का निर्माण ही 750 करोड़ रुपए में हुआ है। 123 एकड़ में बना देश के इस सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर में 10,000 लोग बैठ सकते हैं। इसमें तीन फ्लोर बनाए गए हैं। आइए जानते हैं इसकी 10 खूबियां…


नई दिल्ली में 9-10 सितंबर को जी-20 सम्मेलन (G20 Summit) होने जा रहा है। प्रगति मैदान में बने इंटरनेशनल एग्जिबिशन कम कन्‍वेंशन सेंटर में यह समिट होगी। इसे भारत मंडपम (Bharat Mandapam) के नाम से जाना जाता है। 26 जुलाई, 2023 को इस कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने किया था। बता दें कि साल 2017 में प्रगति मैदान को रीडेवलप करने की शुरुआत की गई। 2,700 करोड़ रुपए खर्च कर इसे नया अवतार दिया गया। भारत मंडपम का निर्माण ही 750 करोड़ रुपए में हुआ है। 123 एकड़ में बना देश के इस सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर में 10,000 लोग बैठ सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी 10 खूबियां…

भारत मंडपम की 10 खूबियां

  • तीन फ्लोर वाले भारत मंडपम में जी-20 समिट होने जा रहा है। हर फ्लोर पर भारत की संस्‍कृति नजर आती है। इसे बेहद ही खूबसूरत ढंग से सजाया गया है। हर कमरे और हर जगह भारतीय पारंपरिक विविधता, कला और बहुसंस्‍कृति की विरासत देख सकते हैं।
  • फर्स्‍ट फ्लोर पर कॉन्‍फ्रेंस के लिए हाईटेक रूम्‍स हैं। इस फ्लोर पर ऐसी तरह के 18 बड़े कमरे और वीआईपी लॉन्‍ज हैं।
  • दूसरे फ्लोर पर दो मॉडर्न हॉल बनाए गए हैं. एक बड़ा लॉन्‍ज एरिया भी है। यह इतना बड़ा है कि इसका उपयोग समिट रूम के तौर पर किया जा सकता है।
  • तीसरे फ्लोर पर एक साथ 7 हजार लोग बैठ सकते हैं। एक बड़ा हॉल, जिसमें 4 हजार लोग एक साथ बैठ सकते हैं। तीसरे फ्लोर पर ही एम्‍फीथिएटर बना है। इसमें 3,000 लोग बैठ सकते हैं।
  • भारत मंडपम में एक हॉल ऐसा भी है, जिसमें एक साथ 7,000 लोग बैठ सकते हैं। यह हॉल दुनिया के सबसे बड़े हॉल में से एक हैष ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के ओपेरा हाउस से कहीं ज्यादा बड़ा है।
  • भारत मंडपम में ओपन एम्‍फीथिएटर बनाए गए हैं। जिनमें से एक बार में 3,000 से ज्यादा लोग एक साथ बैठ सकते हैं। भारत मंडपम का कुल एरिया एक फुटबॉल स्‍टेडियम से 26 गुना ज्यादा बड़ा है।
  • भारत मंडपम में VIP लॉन्‍ज एरिया बनाए गए हैं। मीटिंग, कॉन्‍फ्रेंस और एग्जिबिशन के लिए बनाए गए हैं।
  • भारत मंडपम में सुरक्षा व्‍यवस्था ही नहीं पार्किंग भी बेहतरीन है। यहां के अंडरग्राउंड पार्किंग में 4,000 बड़े वाहन पार्क हो सकते हैं। वहीं, ग्राउंड पार्किंग में 1,000 वाहन पार्क हो सकते हैं।
  • भारत मंडपम काफी भव्य है। इसमें देश के प्रसिद्ध कलाकारों के हाथों से बने सुंदर कालीन बिछे हैं। जी-20 के समिट वाली जगह पर कश्‍मीर की कालीनें बिछाई गई हैं।
  • जी-20 सम्मेलन के बाद भारत मंडपम आम नागरिकों के लिए भी खोल दिया जाएगा।
Blogging
जी20 का पूरा नाम ग्रुप ऑफ ट्वेंटी है, जो दुनिया की 20 प्रमुख आर्थिक ताकतों का समूह है

क्या है जी 20 ?

जी20 (G20) एक अंतरराष्ट्रीय मंच है जिसमें सरकारी नेताओं और मध्यबैंक गवर्नर्स का समूह शामिल है, और इसका गठन वर्ष 1999 में किया गया था ताकि विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के बीच अंतरराष्ट्रीय वित्तीय स्थिरता और सहयोग को बढ़ावा मिल सके। जी20 के सदस्य इकलौते यूरोपीय संघ के साथ 19 व्यक्तिगत देश होते हैं। जी20 देशों का एक संयुक्त संघ है जो दुनिया की ग्लोबल जीडीपी (कुल घरेलू उत्पाद) के लगभग 85% और दुनिया की जनसंख्या के दो तिहाई को प्रतिनिधित्व करता है।

जी20 का मुख्य उद्देश्य विश्व अर्थव्यवस्था की स्थिरता और अर्थव्यवस्था के विकास के लिए सहयोग करना है, और इसके अंतरराष्ट्रीय सदस्य देश विभिन्न ग्लोबल वित्तीय मुद्दों, जैसे कि व्यापार, वित्तीय स्थिति, और वित्तीय संबंधों को समझने और समाधान करने के लिए एक साथ काम करते हैं। जी20 बार-बार विश्व अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने और समझौते तय करने के लिए समक्ष आते हैं और यह एक महत्वपूर्ण मंच है जो अंतरराष्ट्रीय सहयोग और साझेदारी को बढ़ावा देता है।

2008 में इसके गठन के बाद 24 साल में 18वां सम्मेलन नई दिल्ली में होने जा रहा है. इसका पहला सम्मेलन 14-15 नवंबर को अमेरिका का वाशिंगटन, दूसरा सम्मेलन 2009 में 2 अप्रैल को हुआ.

भारत में जी 20 देशों (सदस्य 2017 तक समूह के 20 सदस्य हैं: अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका।) की बैठक राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के बीच होने जा रही है. भारत में इस तरह का इतना बड़ा पहला अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी सालभर से तैयारी चल रही थी. भारत में जी 20 का 18वां सम्मेलन होने जा रहा है, इससे पहले 17 बार बैठक हुई है. जी 20 की स्थापना साल 2008 में कई गई थी और पहली इसकी बैठक अमेरिकी में हुई थी.

भारत में होने जा रहे इस सम्मेलन में एक तरफ जहां रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नहीं आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी नहीं आएंगे. चीन की तरफ से इस सम्मेलन में वहां के प्रधानमंत्री को भेजा जा रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ये जी 20 सम्मेलन क्या है और इसका आखिर क्या मकसद है?

सबसे पहले आपको बताते है कि जी 20 का गठन किस तरह से किया गया. ये दरअसर जी 8 देशों का विस्तार है. शुरुआत में एक जी-7 ग्रुप होता था, जिसमें कनाडा, अमेरिका, जर्मनी, इटली, फ्रांस, जापान और ब्रिटेन इसके सदस्य होते थे. लेकिन, रुस में इस ग्रुप के साथ साल 1998 में जुड़ गया.

जी-20 का एजेंडा क्या है? 

जी20 का पूरा नाम ग्रुप ऑफ ट्वेंटी है, जो दुनिया की 20 प्रमुख आर्थिक ताकतों का समूह है, जी-20 शिखर सम्मेलन के एजेंडे में विकासशील देशो को आर्थिक मदद, विश्व बैंक और आईएमएफ में सुधार, क्रिप्टो करेंसी के लिए नए नियम, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा पर जोर, जलवायु परिवर्तन और रूस-यूक्रेन युद्ध के आर्थिक और सामाजिक प्रभाव जैसे मुद्दे शामिल हैं. इस सभी मुद्दों पर चर्चा होगी.

लेकिन, 1999 से पहले एशिया कुछ सालों से आर्थिक संकट से जूझ रहा था और इसके बाद जर्मनी के बर्लिन में जी 8 की बैठक के दौरान जी 20 का गठन किया गया. साल 2007 में ग्लोबल इकॉनोमिक क्राइसिस के बाद जी 20 फोरम को राष्ट्रप्रमुखों के स्तर का बना दिया गया. जी 20 समूह की पहला सम्मेलन अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में हुआ था. जी 20 शिखर सम्मेलन का उद्देश्य दुनिया के प्रमुख आर्थिक देशों का सम्मेलन, जहां सदस्य देशों के बीच वैश्विक अर्थव्यवस्था, वित्तीय, व्यवसाय, निवेश और जलवायु परिवर्तन समेत जरूरी मुद्दों पर चर्चा करना है. दुनिया की जीडीपी में जी 20 देशों की हिस्सेदारी करीब 85% है. इसके अलावा, दुनिया का कुल 80% प्रोडक्शन और अंतरराष्ट्रीय व्यापार समूह में इसकी 75% हिस्सेदारी है.

ऐसा नहीं है कि हर साल इसकी बैठक होती है. 2008 में इसके गठन के बाद 24 साल में 18वां सम्मेलन नई दिल्ली में होने जा रहा है. इसका पहला सम्मेलन 14-15 नवंबर को अमेरिका का वाशिंगटन, दूसरा सम्मेलन 2009 में 2 अप्रैल को हुआ. इसके बाद तीसरा जी 20 सम्मेलन 24-25 सितंबर को 2009 में ही अमेरिका के पिट्सबर्ग में हुआ. चौथा सम्मेलन कनाडा को टोरंटो में 26-27 जून 2010 को, पांचवां सम्मेलन दक्षिण कोरिया के सियोल में साल 2010 में 11-12 नवंबर को, छठा सम्मेलन साल 2011 में 3 और 4 नवंबर को फ्रांस के कांस में किया गया.

कब कहां हुआ सम्मेलन?

जी 20 का सातवां सम्मेलन साल 2012 में 18 और 19 जून को मैक्सिको में हुआ, इसके बाद आठवां सम्मेलन इसी साल रुस में हुआ. नौवां सम्मेलन पीट्सबर्ग में साल 2014 में 15-16 नवंबर को हुआ. दसवां सम्मेलन तुर्की में साल 2015 में 15-16 नवंबर को किया गया. ग्यारहवां सम्मेलन साल 2016 में चीन में 4-5 सितंबर को किया गया.

जी 20 का बारहवां सम्मेलन जर्मनी के हैमबर्ग में साल 2017 में 7-8 जुलाई को किया गया. इसका 13वां सम्मेलन 2018 में अर्जेंटीना में 1 दिसंबर 2018 को आयोजित किया गया. चौदहवां सम्मेलन ओसाका में साल 2019 में 28-29 जून को किया गया.

पन्द्रहवां सम्मेलन 2020 में सऊदी अरब में कोरोना के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 21 और 22 नवंबर को किया गया. इसके बाद 16वां सम्मेलन इटली के रोम में 2021 में 30-31 अक्टूबर को आयोजित किया गया. 17वां सम्मेलन इंडोनेशिया में साल 2022 में 15-16 नवंबर को आयोजित किया गया. 18वां जी 20 सम्मेलन 9-10 सितंबर को भारत में होने जा रहा है. 19वां सम्मेलन ब्राजील में 2024 में हो सकता है.

क्या है जी 20 के पास शक्तियां

जहां तक जी 20 को अधिकारी की बात है तो संयुक्त राष्ट्र की तरफ से इसके बाद कोई विधायी शक्ति नहीं है और न ही इसके सदस्य देशों के बीच उस फैसले को मानने की कोई कानूनी बाध्यता है. मुख्य रुप से समझें तो जी 20 सदस्य देशों के बीच दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत करने और उसको बढ़ावा देने पर चर्चा होती है. इसमें एजुकेशन, रोजगार और खाद्य पदार्थों की कीमतों को नियंत्रित करने जैसे मुद्दों पर फैसले लिए जाते हैं.

इसका कोई मुख्यालय या सचिवालय नहीं है. जी 20 के अध्यक्ष का फैसला ट्रोइका से तय किया जाता है और हर सम्मेलन को वर्तमान, पिछले और भविष्य के राष्ट्राध्यक्षों के समर्थन से आयोजित किया जाताी है, आसान भाषा में समझे तो इस बार ट्रोइका में इंडोनेशिया, भारत और ब्राजील है.

Blogging
Physical fitness involves the performance of the heart and lungs, and the muscles of the body

समय के साथ, हमारी जीवनशैली और स्वास्थ्य की देखरेख में जबरदस्त परिवर्तन हो रहे हैं। भविष्य में फिटनेस का रूप भी इसी तरह से बदल रहा है। प्रौद्योगिकी और विज्ञान के साथ, फिटनेस के क्षेत्र में नए नए उत्साहजनक युग आने वाला है।

जन्म विवरणों, आराम-विश्राम की जरुरतों, आहार, व्यायाम आदि के आधार पर AI और मशीन लर्निंग द्वारा तैयार किए जाने वाले व्यक्तिगत फिटनेस प्लान और सलाह से लोगों को स्वस्थ बनाने में मदद मिलेगी।

वर्चुअल रिऐलिटी वर्कआउट, बायोफीडबैक उपकरण और उच्च-तकनीकी कसरत सामग्री से भरपूर जिम, भविष्य में फिटनेस के क्षेत्र में एक बड़ी परिवर्तन लाने वाले हैं।

संवेदनशीलता के साथ-साथ, पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी और संवेदनशील व्यवसाय के प्रति भी ध्यान दिया जाएगा। पुनर्चक्रीयात्मक स्थिति, योग और ध्यान की प्रथाओं में वृद्धि और नवाचार के साथ, मानसिक स्वास्थ्य को भी बढ़ावा मिलेगा।

इस प्रकार, भविष्य में फिटनेस एक संबंधित, प्रौद्योगिकी-प्रेरित और समृद्ध दृष्टिकोण होगा, जो मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को एक साथ बढ़ावा देगा और लोगों को स्वस्थ, खुशहाल और जीवनयापन से भरपूर जीवन जीने में मदद करेगा।